शौचालय (Part - 2)



शौचालय (Part - 2) 




साउथ जॉन जो के आराम और यश का जोन है अगर शौचालय इस जोन में आ जाता है तो उस घर में रहने वाले लोग प्रसिद्ध के लिए हमेशा तड़पते रहते हैं। हमेशा तनाव में रहते हैं और उसे रिलैक्स नहीं रह पाते। अगर कोई बिजनेस हाउस है या कोई फैक्ट्री है और इस फोन में अगर टॉयलेट आ जाता है तो उनकी ब्रांड की जो साख है उसके पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है।



दक्षिण पश्चिम दक्षिण जोन शौचालय होने से यह उन चीज का विसर्जन करता है जो आपके जीवन के लिए व्यर्थ है।इसलिए इस जोन में बना हुआ शौचालय अच्छा है।



दक्षिण-पश्चिम शो में बना हुआ शौचालय यह आपके पारिवारिक रिश्ते में विध्न डालता है। और यह जीवन में अपनी दक्षता और ज्ञान का सही तरीके से उपयोग नहीं कर पा तो इसलिए जीवन में अस्थिरता पैदा करता है।



पश्चिम दक्षिण पश्चिम कोण में शौचालय हो तो आप धन की बचत नहीं कर पाएंगे इसके अलावा स्कूल जाने बच्चों का ध्यान पढ़ाई में नहीं लगेगा क्योंकि वह जॉन शिक्षा और बचत का है।
बच्चे अच्छे मार्क्स लाने में असमर्थ रहेंगे। 



वेस्ट जोन जो के प्राप्ति और लाभों का है तो इस जन्म में अगर शौचालय आ जाता है तो आपको बहुत सारी मेहनत करने के बावजूद भी इच्छित परिणाम का लाभ नहीं मिलेगा कई दफा संपत्ति से जुड़े भी समस्या आ सकती हैं।



पश्चिम उत्तर पश्चिम जोन डिप्रेशन का जॉन है इसलिए इस जोन में बना हुआ शौचालय निवासियों के मन में से बाधित संवेदनाएं को निकालने में मदद करता है। 




नॉर्थ वेस्ट जोन यह जॉन सपोर्ट और बैंकिंग का है अगर इस जन्म में शौचालय जाता है तो समाज के लोगों से आपको मदद मिलने में तकलीफ आएगी और वही यह शौचालय आपके बैंक बैलेंस को भी खाली कर देता है।




उत्तर उत्तर पश्चिम जॉन में शौचालय जीवन साथी के बीच आकर्षण की कमी को पैदा करता है। और वह अपने खालीपन को भरने के लिए अपने रिश्ते से बाहर नए साथी के प्रति की तलाश करने लगता है









Comments

Popular posts from this blog

Bedroom

नक्षत्र स्वामी

Job Related Problem