Kitchen as per Vastu Shastra
आपका घर और किचन
सबके घर में किचन एक अहम रोल निभाता है क्योंकि किचन में गैस बर्नर शामिल होता है और गैस बर्नर का सीधा संबंध अग्नि तत्व से है और अग्नि तत्व का सीधा संबंध हमारे जीवन में आने वाले कैश फ्लो से है यानी कि आप जो कार्य करते हैं उसकी आवज में जो पैसे आपको मिलते हैं वह मात्र और मात्र अग्नि तत्व से आते हैं अग्नि तत्व घर में साउथ ईस्ट, साउथ साउथ ईस्ट और साउथ में होता है।
फिर भी आपका किचन अलग-अलग दिशाओं में अलग-अलग इफेक्ट देता है जो की नुकसान और कुछ अच्छा कार्य कराता है जो मैंने दिशा के अनुसार आपके किचन की भूमिका को नीचे प्रस्तुत किया है।
North direction (Zone)
नॉर्थ जोनआपके जीवन में आने वाली अपॉर्चुनिटी का कारण होता है और जल तत्व इस जॉन का मेन अटरीब्यूट है तो अगर आप नॉर्थ डायरेक्शन में अपना किचन रखते हैं और नॉर्थ डायरेक्शन में आपके गैस का बर्नर आता है तो आपको अपने जीवन में आने वाली अपॉर्चुनिटी यानी के जो पैसों को देने वाली है और वहा अग्नि तत्व आ जाने से यह जॉन विक हो जाता है और आपके जीवन में अच्छी अपॉर्चुनिटी नहीं आ पाती।
North North East Direction (Zone)
नॉर्थ नोर्थ ईस्ट जोन ये जॉन आपकी हेल्थ और रोग प्रतिकारक शक्ति को दर्शाता है और यह भी जल तत्व के अधीन है तो अगर आप किचन नॉर्थ नॉर्थ ईस्ट डायरेक्शन में रखोगे तो आपके जो कोई बीमारी है वह जल्द ठीक नहीं होगी और साथ में आपकी रोग प्रतिकारक शक्ति भी कम हो जाएगी।
North East Direction (Zone)
नॉर्थ ईस्ट जोन आपकी माइंड की क्लारिटी का जॉन है और अगर आपका किचन नॉर्थ ईस्ट में आता है तो आपको दूरगामी सोच नहीं मिलेगी और अग्नि तत्व यहां पर ज्यादा बड़ जाएगा।
East North East direction (zone)
ईस्ट नोर्थ ईस्ट जोन मनोरंजन का जोन जो आप को आनंद प्रदान करता है उसका है और इस जोन का तत्व वायु तत्व है तो अगर अग्नि तत्व ईस्ट नॉर्थ ईस्ट डायरेक्शन में आ जाने से आपको जो आप कार्य करते हैं उसमें मनोरंजन की खुशी की प्राप्ति नहीं होगी।
East Direction (Zone)
ईस्ट जोन यह जॉन आपके घर में आपके सामाजिक कनेक्शंस का जॉन है यानी कि आपके जितने भी सामाजिक व्यवहार है वह इसी जॉन से बांटे है और यहां पर भी अगर आपका किचन आ जाता है तो आपकी जितने भी कनेक्शन से बिजनेस में या समाज में या कहीं पर उनसे आपको लाभ नहीं मिलेगा और अपने रिलेशन खराब होंगे।
और ज्यादा गुस्सा आने लगेगा।
East South East Direction (Zone)
ईस्ट साउथ ईस्ट जोन आपके घर में एनालिसिस और एंग्जायटी का है और अगर आप का किचन यहां पर आ जाने से आपकी जीवन में अगर जो भी एनालिसिस है वह आप नहीं कर पाएंगे और आपके बॉडी की एंग्जायटी ज्यादा बढ़ जाएगी।
South East Direction (Zone)
साउथ ईस्ट जोन यह जॉनन आपके घर का आपको पैसे देने वाला है यानी कि आपके हाथ में जितने भी पैसे हैं वह साउथ ईस्ट जोन से आते हैं और साउथ ईस्ट जोन का तत्व जो है वह अग्नि तत्व है अगर आप अग्नि तत्व में अपना किचन रखेंगे तो आपको द बेस्ट रिजल्ट देगा और आपके कैश फ्लो को कभी भी कम नहीं होने देगा पैसे जो कहीं से भी आए।यानी कि अगर आपको कैश फ्लो रखना है अपने घर में तो किचन आपको साउथ ईस्ट जोन में बनाना आवश्यक है।
South South East Direction (Zone)
साउथ साउथ ईस्ट जॉन आपके घर का यह जॉन आपको पावर और कॉन्फिडेंस देता है और यह भी अग्नि तत्व के अधीन है यानी कि अगर आपको आपकी जिंदगी में पावर और कॉन्फिडेंस लेवल ज्यादा चाहिए तो आपको साउथ साउथ ईस्ट में भी किचन बना सकते हैं।
South Direction (Zone)
साउथ जॉन आपके घर का यह जो आपको रिलैक्सेशन एंड फेम देता है अग्नि तत्व के अंदर आता है और अगर आपको रिलैक्सेशन चाहिए और आपके नाम को बढ़ाना है तो साउथ डायरेक्शन भी एक आदर्श डायरेक्शन है आपके किचन को रखने की।
South South West Direction (Zone)
साउथ साउथ वेस्ट जोन यह जॉन आपके घर का एक्सपेंडिचर और वेस्टेज का है किस जोन में बना हुआ किचन आपको पैसे खर्च करने पर मजबूर कर देगा और किचन साउथ साउथ वेस्ट डायरेक्शन में अच्छा नहीं है।
South West Direction (Zone)
साउथ वेस्ट जोन यह जॉन आपके घर का आपकी रिलेशनशिप और स्किल का जॉन है तो यह जॉन आपके रिलेशनशिप को डिस्ट्रॉय करेगा पर साथ ही साथ आप खाना बना में माहिर हो जाएंगे परंतु आप के जितने भी रिलेशन है उसमें थोड़ा बहुत डिस्टरबेंस आ जाएगा।
South West South Direction (Zone)
साउथ वेस्ट साउथ यह जॉन आपके घर का एजुकेशन और शेविंग्स का जॉन है अगर आप यहां पर अपना किचन रख देते हैं तो आपके बच्चे पढ़ेंगे नहीं और साथ में साथ में आपकी जितनी भी सेविंग सो धीमे धीमे धीमे खत्म होती रहेंगी तो हालांकि यह जॉन किचन के लिए अच्छा नहीं है।
West Direction (Zone)
वेस्ट जॉन यह जॉन आपके घर का आपकी जिंदगी में आने वाले गैन और प्रॉफिट्स का है अगर इस फोन में अग्नि तत्व पाया जाता है तो आपकी जिंदगी में आने वाले जितने भी गैन और प्रॉफिट कम्म हो जाएंगे।
West North West Direction (Zone)
वेस्ट नॉर्थ वेस्ट जोन अगर आपके घर में वेस्ट नॉर्थ वेस्ट जोन में किचन है तो आपका मूड स्विंग रहेगा और आपको डिप्रेशन का शिकार भी आगे जाकर हो सकते हैं तो यह जॉन भी किचन के लिए अच्छा नहीं है।
North West Directions (Zone)
नॉर्थ वेस्ट जोन ये जॉन आपके घर में बैंकिंग और सपोर्ट का है यानी कि अगर आप इस जोन में किचन रखते हैं तो आपको अपने घर में से या किसी भी जगह से आपको फाइनेंशियल सपोर्ट या किसी भी प्रकार का सपोर्ट चाहिए तो आपको आपकी जिंदगी में मिलता रहेगा और यह जॉन एक आइडियल जॉन है साउथवेस्ट जो कि आप किचन इस जगह पर रख सकते हैं।
North North West Direction (Zone)
नॉर्थ नोर्थ वेस्ट जोन यह जॉन आपके घर का सेक्स और आकर्षण का जॉन है अगर इधर किचन बना हुआ होगा तो आपको अपने लाइफ पार्टनर के साथ सेक्स रिलेशनशिप में प्रॉब्लम होगी और साथ में अट्रैक्शन की भी प्रॉब्लम रहेगी।
Comments
Post a Comment