Job Related Problem

Job Related Problem



अगर आपको कोई अच्छी जॉब नहीं लग पा रही उसका कारण क्या है नॉर्थ डायरेक्शन में रेड या येलो कलर किया हुआ होगा।


आपकी जो जॉब से आपको अच्छे पैसे प्राप्त नहीं हो रहे तो इसका कारण आपका घर का साउथ ईस्ट डायरेक्शन कमजोर होगा या तो फिर वहां पर ब्लू ब्लैक कलर का कुछ ऑब्जेक्ट रखा होगा.


आपने पढ़ाई तो बहुत कि डिप्लोमा डिग्री मास्टर पीएचडी परंतु आपको अपनी डिग्री के हिसाब से कोई जॉब नहीं मिल पा रही।आपके सर्टिफिकेट शायद साउथ साउथ वेस्ट जोन में होंगे।


अब दिन ब दिन अपने शरीर को कमजोर महसूस कर रहे हैं और आपकी वर्क एफिशिएंसी कम हो रही है तो आपका बेडरूम साउथ साउथ वेस्ट में हूं।


कंपनी के काम के वजह से आप डिप्रेशन में आ रहा है तो आपका घर का नॉर्थ वेस्ट नॉर्थ बैलेंस नहीं होगा।


कंपनी के लिए अब 24 घंटे काम कर रहे हैं पर कंपनी से आपको कोई सपोर्ट नहीं मिल रहा तो आपका घर का नॉर्थ वेस्ट जोन कमजोर होगा या डिसबैलेंस होगा।


बहुत साल हो गए एक ही कंपनी में काम करते करते पर आपको कंपनी में तर्रकी नहीं हो पा रही है। तो आपके घर का वेस्ट जोन कमज़ोर है।

उपरलिखी हुई सभी लाइने पढ़कर आप समझ गए होंगे कि आपको क्या करना है अगर आप अपने घर में बैलेंस कर लेंगे तो आपको जॉब रिलेटेड प्रॉब्लम्स नहीं आएगी।


जैसे कि अगर आपको नई जॉब पानी है तो आप नॉर्थ जॉन में ब्लू कलर की बोतल में मनी प्लांट लगाकर उसको स्थापित कीजिए।


साउथ ईस्ट में रेड कलर का बल्ब लगा कर ताकतवर कीजिए जिससे आपको कैश फ्लो आता रहेगा।


साउथ साउथ वेस्ट में से आपका घर का जो बेडरूम है उसे आप साउथ में सेट कीजिए और उसके साथ साउथ साउथ वेस्ट में पड़े आपके सर्टिफिकेट को साउथवेस्ट में शिफ्ट कीजिए तो आपको आपकी काबिलियत के हिसाब से अच्छी जॉब मिलेगी।


नॉर्थ वेस्ट नॉर्थ जोन अगर हो सके तो वहां घर की वॉशिंग मशीन रखिए।


और वेस्ट जोन में एक ब्लैक कलर की फ्रेम में बना हुआ गांव का चित्र लगा दीजिए तो आपकी जॉब में तरक्की आपको मिलेगी।


और लास्ट में आपका सपोर्ट नहीं करें तो आप कंपनी का लोगो लाकर नॉर्थ रीजन में लगा दीजिए।




Comments

Popular posts from this blog

Bedroom

नक्षत्र स्वामी