शौचालय (Part - 1)




शौचालय (Part - 1)






यदि शरीर में विसर्जन की प्रक्रिया ठीक तरह से न हो तो शरीर अपने कार्य करने में सक्षम नहीं हो पाता है। दक्षिण-दक्षिण-पश्चिम चीन उस विषय की गतिविधि को संचालित एवं प्रभावित करता है। इसलिए यहां शौचालय का होना एक आदर्श स्थिति है।







वास्तु के अनुसार मकान के उत्तर जोन में बना शौचालय के कैरियर संबंधी परेशानियां उत्पन्न करता है इस जोन में बने शौचालय वाले घरों में रहने वाले लोगों को धन कमाने का अवसर बहुत कम मिलता है और वे अपने जीवन में आगे भी नहीं बढ़ पाते।








उत्तर उत्तर पूर्व जोन में बना शौचालय रोग प्रतिरोधक क्षमता को कमजोर बना देता है किस जोन में बने शौचालय का प्रयोग करने वाले लोग मौसमी बीमारियों की वजह से लगातार बीमारी जेलते रहते हैं और ठीक होने में उन्हें अधिक समय लगता है।








ईस्ट नॉर्थ ईस्ट जोन में बना शौचालय व्यक्ति को थकान और भारीपन महसूस कराता है। क्योंकि वह जॉन आपके जीवन में मनोरंजन और ताजगी को संचालित करता है इसलिए इस जॉन में शौचालय होने से मनोरंजन विशर्जित हो जाता है और व्यक्ति को कभी ताजगी का अहसास नहीं होता है। कब्ज की शिकायत रहती है और ताजगी के लिए उन्हें कुछ ना कुछ बाहरी चीज की आवश्यकता पड़ती है।








ईस्ट जोन में बना हुआ शौचालय सामाजिक रिश्तो को विसर्जित करता है। ईस्ट जोन में बना हुआ शौचालय जिस घर में होता है उसे समाज वाले उस घर लोगों को नोटिस नहीं करते। और जो नेटवर्किंग से संबंध रखते हैं उन्हें बहुत भारी नुकसान भुगतना पड़ता है अगर ईस्ट जोन में टॉयलेट है तो।








पूर्व-दक्षिण-पूर्व जोन में शौचालय होना लाभकारी है। इस जोन सौचालय व्यक्ति की चिंता को और उसकी आवश्यकता से अधिक आलोचना पर सीमा लगाता है। वहीं, दक्षिण पूर्व जोन में शौचालय जीवन में बाधाओं को बढ़ाता है। यह नगद के आगमन और पवित्र आयोजनों के विवाह आदि में रुकावट उत्पन्न करत । 





व्यापारियों के लिए बिक्री बाद के धन  प्राप्ति के रास्ते में रुकावट खड़ी कर देता है। आत्मविश्वास, शारीरिक मजबूती ने कमी और नौकरी करने के लिए मोटिवेशन में कमी का कारण बनता है दक्षिण-दक्षिण-पूर्व जोन ने बना शौचालय।






Comments

Popular posts from this blog

Bedroom

नक्षत्र स्वामी

Job Related Problem