Operations
6th House रोग, ऋण, शत्रु का है. इस कुंडली में 6th house का स्वामी बुध देव है. जो अपने से 6th भाव में है. आणि की 6th House को प्रबल करता है या फिर यु कहिए के वों होना का प्रबल योग बनाता है. वृश्चिक राशि गुप्त रहस्य की है साथ में हमारी बॉडी में प्राइवेट पार्ट्स का भाग इस राशि में आता है. और इस कुंडली में बुध देव रोग के स्वामी वृश्चिक राशि में खुद मंगल देव के साथ बैठे है. मंगल देव पराक्रम के देव है. काट कुट यानी कि ऑपरेशन इनसे ही संभंदित होता है. तो कुल मिलाकर हम ये के सकते है कि इस व्यक्ति को अपने प्राइवेट पार्ट्स के रिलेटेड ऑपरेशन आ सकता है. जो पिछले सालों में हुआ. जब शनिदेव की महादशा चल रही थी, यानी कि 1st house और 2nd house एक्टिवेटेड था, यानी कि स्वयं, और घर और पैसे का संबंध था. शनिदेव 1st house में है यानि कि स्वयं को दर्शाते है. उसके बाद बुध देव की अंतर दशा यानी कि रोग का और भाग्य सा स्थान एक्टिवेशन में आया. बुध देव 11st house में है यानि कि वृश्चिक राशि में है. जो उपर बताया गया वैसे प्राइवेट पार्ट्स में रोग देंगे. उसके बाद शुक्रदेव की दशा अत...